सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खजूरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 गोरियारी टोला में शनिवार दोपहर को अचानक आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। सूचना पर अग्निशमक कर्मी घटनास्थल पर पहुंच आग के विस्तार होने से बचा लिया। उक्त घटना में घर में रखे अनाज, नगदी, मोटरसाइकिल सहित सभी समान जलकर राख हो गया। कुछ मवेशी भी झुलस गया।
अग्नि पीड़ित जोगिंदर मिस्त्री उपेंद्र मिस्त्री शरण मिस्त्री उपेंद्र शर्मा अरुण शर्मा वीरेंद्र शर्मा सीपत मिस्त्री मनखुश मुखिया लक्ष्मी बढई दिलखुश मुखिया सुनील शर्मा अनिल शर्मा सतन शर्मा सभी पीड़ित ने बताया की आग के कारण हमारे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। खजूरी पंचायत के सरपंच संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच स्थानीय युवकों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य किया।
Tiny URL for this post: