सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के भीतर फरकिया दियारा के कठडूमर पंचायत में शुक्रवार की मध्य रात्रि बिजली शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से आधे दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में लेकर जलाकर भष्म कर दिया। मालूम हो कि पंचायत के वार्ड नं-04 में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग जाने से आधे दर्जन से अधिक घर अग्नि में जलकर स्वाहा हो गया। जिसमें पंचायत के पारस राय, देवेंद्र राय, योगेंद्र राय, अमरजीत राय, कमल राय, सिकेन्द्र राय, राजेश राय का घर में रखे सारे घरेलू सामान, मोटरसाइकिल एवं बकरी सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया।
पीड़ित परिवार ने सभी संयुक्त रूप से आवेदन तैयार कर सिमरी बख्तियारपुर सीओ को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि शुक्रवार की रात्रि अचानक घर में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया जिसमें खाने-पीने के लिए भी कुछ भी नहीं बचा। पीड़ित परिवार सीओ से सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराने की गुहार लगाई है। इस संबंध में बख्तियारपुर प्रभारी सीओ ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है घटनास्थल पर कर्मचारी को भेज स्थलीय जांच करवाई जा रही है। सरकारी नियम के तहत रु9800 का चेक पीड़ित परिवार को सौंपी जाएगी।
Tiny URL for this post: