पूर्णिया : पूर्णियाँ में सड़क हादसे में सास और दामाद की मौत हो गई। घटना रुपौली थाना के बिरौली स्टेट हाईवे की है। घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने कहा कि होली के मौके पर दामाद नीतीश अपनी सास बबीता देवी को लेकर गिद्धा आ रहा था। तभी किसी अज्ञात गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया। जिस कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। होली का उल्लास मातम में बदल गया है। बताया जा रहा है कि किसी बड़ी गाड़ी के हेडलाइट पड़ने के कारण बाइक सवार नीतीश की आंखें चुन्धिया गई जिस कारण यह दुर्घटना हुई।