सहरसा, अजय कुमार: जिले के महिषी प्रखंड के सरोनी गांव निवासी जदयू नेता जिला परिषद प्रतिनिधि अमर यादव के बहनोई स्व. अभय यादव का विगत दिनों निधन हो गया था। सूचना पर सांसद दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंच कर शोकाकुल परिजन से मिल गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर कहा की स्व.अभय यादव के निधन से मैं स्तब्ध व मर्माहत हो गया। वे बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेवक थे। हमेशा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते नही थकते थे।
समाज को हमेशा उनकी कमी खलेगी। भगवान परिवारों, मित्रों,शुभचिंतको को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान कर ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।सांसद के साथ बीसो यादव,ज्ञानचंद झा,प्रमोद यादव,घूरन यादव,ललित कुमार यादव,मुन्ना यादव,डॉ0 लुत्फुल्लाह अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू,विष्णु मुन्ना यादव,अमरेंद्र यादव आदि थे।
Tiny URL for this post: