सहरसा, अजय कुमार: जिले के महिषी प्रखंड के बलिया सिमर गांव निवासी जदयू विधायक रत्नेश सदा के पिताजी लक्ष्मी सादा (95) वर्षीय के निधन हो जाने पर सांसद दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंच शोकाकुल परिजन से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि लक्ष्मी सादा के निधन की खबर मिलने पर मैं मर्माहत हूं। वे बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेवी थे। हमेशा निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते नही थकते थे। भगवान उनके परिवार के सदस्यों,मित्रों,शुभचिंतको को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करने के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।सांसद के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता राज कुमार साह,देवेन्द्र देव,जय सिंह,पप्पू झा,पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री अरुण कुमार,डॉ0 लुत्फुल्लाह अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू,आदि थे।