सहरसा: अजय बनमा ईटहरी प्रखंड के महारस गांव निवासी विजय सिंह के पिताजी राम रत्न सिंह का निधन हो जाने पर सांसद दिनेशचंद्र यादव ने उनके आवास पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि स्व. राम रत्न सिंह बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेवक थे। वे हमेशा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में अग्रसर रहते असामयिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनके परिजनों, शुभचिंतको,मित्रों को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करे।सांसद ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनाब अंजुम हुसैन,प्रो0 हरिनारायण यादव,राजकिशोर यादव,डॉ0 बालकिशोर सिंह, हरिशंकर सिंह,ललित कुमार, अरविंद यादव, महेन्द्र सिंह,मुखिया मनोज ठाकुर,समिति रणवीर सिंह,विकेट यादव,डॉ0 लुत्फुल्लाह अभिषेक कुमार उर्फ बाबू,अमरेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।