पूर्णिया: पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलवा गांव में सांसद पप्पू यादव आज पहुंचे, जहां उन्होंने दिलीप साह के एकलौते पुत्र आदित्य कुमार (19 वर्ष) के निधन पर शोक व्यक्त किया। आदित्य कुमार का हाल ही में निधन हो गया था, जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में परिवार को धैर्य और साहस बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पप्पू यादव ने कहा, “आदित्य के निधन से पूरा गांव और समाज सदमे में है। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा हूं और हरसंभव सहायता करने का वादा करता हूं।” शोक व्यक्त करने के दौरान गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे। सांसद पप्पू यादव ने आदित्य कुमार के असामयिक निधन पर अपनी संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनहोनी से पूरा परिवार बिखर गया है। हम हर हाल में इस परिवार के साथ हैं। मौके पर उनके साथ प्रमुख जियाउल हक, राजेश यादव, मुखिया अफरोज आलम,दुर्गा यादव, प्रदिप दास पूर्व मुखिया, बबलू भगत, कुनाल चौधरी, सुमित यादव, समिउललाह, नितेश गुप्ता, मौजूद रहे।