सहरसा: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 3 नन्दलाली निवासी गजेन्द्र यादव की माताजी बुदिया देवी एवं सिमराहा वार्ड नं 14 निवासी योगेन्द्र यादव का विगत दिनों निधन हो गया था। सूचना मिलने के उपरांत नगर परिषद की सभापती रेणु सिन्हा उनके आवास पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा स्व बुदीया देवी धर्मपरायण के साथ साथ अच्छी समाज सेविका थी।
हमेशा लोगों की मदद को तत्पर रहती थी।वही स्व योगेंद्र यादव नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेवी थे। समाज को हमेशा उनकी कमी खलेगी।भगवान परिवारों के सदस्यों,मित्रों,शुभचिंतको को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में जदयू नेता अमर यादव,अशोक यादव,अनिल यदुका,डॉ0 लुत्फुल्लाह,विवेक सिन्हा अन्य उपस्थित रहे।