पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: नगर पंचायत के सफाईकर्मी युवक का असमय निधन हो जाने से यहां के सभी नगर पंचायत कर्मी सहित सभी स्वजनों में शोक व्याप्त हो गया है। एकओर से सभी सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पीडित परिवार का अकेला काम करनेवाला युवक था। इस संबंध में वार्ड पार्षद अनिरूद्ध कुमार मंडल ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के पार्ड पार्षद क्षेत्र संख्या तीन में थाना क्षेत्र के गोढिहारी गांव का रणविजय कुमार कुमार मंडल पिता स्व योगंद्र मंडल उम्र 30 वर्ष नगर पंचायत में सफाईकार्य के लिए नियुक्त एनजीओ के अधीन सफाईकर्मी के रूप में कार्य कर रहा था।
शनिवार को अचानक उसकी तबियत बिगडी तथा उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। इससे उसके स्वजनों के सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है। वह ही एक कमानेवाला युवक था। पत्नी बुलबुल कुमारी, पुत्र आदित्य कुमार, पुत्री रोशनी कुमारी, साबो कुमारी ने रोते हुए कहा कि अब वे कैसे पढेंगे, कहां से खाएंगे, उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने सरकार से मुआवजा के तहत पांच लाख रूपये की मांग की है। इधर इस संबंध में तथा मृतक के मुआवजा के प्रावधान के लिए पूछने को लेकर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया।