सहरसा, अजय कुमार: अखिल भारतीय भगैत महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को मत्स्यगंधा मंदिर परिसर में लोक गाथा गायक, सभापति,मूलगैन, पंजियार, भक्ता एवं समाज के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से विगत 17 मार्च को हुए बैठक में गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे जो पद रिक्त रह गए थे। उनके मनोनयन की पुष्टि कर लोगों को दायित्व के प्रति संकल्प दिलाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण उर्फ नुनू यादव, उपाध्यक्ष रंजीत, उपाध्यक्ष दीपेन पंजियार, फुलेेन्दर कुमार, महासचिव संगीता भारती, संदीप पंजियार, परमानंद भारती, सचिव रुदल पंजियार,कोषाध्यक्ष सुभाष पंजियार, संरक्षक बालाजी बाबा, सुरेश पंजियार,पवित्र पंजियार, सोनेलाल बाबा, अधिवक्ता मनोज सिंह एवं विवेक यादव चयनित हुए।वही दो कार्यालय सचिव,मीडिया प्रभारी तथा 11 सदस्य सदस्य कार्यसमिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष देव नारायण यादव ने कहा कि आज सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे शेष बचे पद के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई।वही सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के द्वारा जो मुझे महती जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूंगा।वही संगठन विस्तार के लिए सभी राज्यों में जाकर इसका गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि भगैत महासभा द्वारा आने वाले दिनों में पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से सभी सदस्यों का स्वागत कर हर्ष जताया।इस।अवसर पर अनिल कुमार,रेणु भारती,गीता भारती सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद थे।