पूर्णिया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 16 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विशाल जनसभा पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में होना है और इसके लिए सारी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है ।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन की ओर से लगातार पूरी व्यवस्था पर ध्यान रखा जा रहा है वहीं भाजपा और एनडीए के घटक दलों के नेतागण भी तैयारी से जुड़े हुए हैं और स्थितियों का जायजा ले रहे हैं ।
इसी कड़ी में पूर्णियाँ के रंगभूमि मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाकर, जनता दल यूनाइटेड की ओर से पूर्णिया के एनडीए प्रत्याशी बनाए गए संतोष कुशवाहा के साथ बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह सहित भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी एवं एनडीए के अन्य सहयोगी नेतागणों ने स्थल का निरीक्षण किया ।
इस क्रम में मीडिया से बात करते हुए जनता दल (यू) के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा समेत उपस्थित सभी नेताओं ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए पूर्णिया में एक बार फिर से संतोष कुशवाहा के जीतने की बात कही ।