सहरसा,अजय कुमार : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सांगठनिक चुनाव को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता निकू तुलस्यान ने किया।इस बैठक में नये सत्र 2024-25 के लिये चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाया गया। वही नये सत्र के लिये सभी पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष निकूँ तुलस्यान, सचिव रवि शर्मा, उपाध्यक्ष सुमित केजरीवाल और विपुल दहलान, सह सचिव रोहित तुलस्यान और विनीत दारुका, कोषाध्यक्ष आनंद भिमसेरिया और दीक्षित खेतान तथा रक्तदान संयोजक प्रीतम उदयपुरिया बनाए गए।इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को मंच की तरफ़ से अग्रिम शुभकामनाएं देकर कहा कि आने वाले नए सत्र में आप सभी पदाधिकारियों द्वारा समाज के लिये अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।बैठक में चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद नवनियुक्त सभी पदाधिकारिओं को पूर्व सचिव आदित्य मित्तल, पूर्व उपाध्यक्ष विकास खेतान के साथ साथ सभी सदस्यों ने मिलकर पुष्प गुच्छ देकर सभी का अभिनंदन किया और सभी को आगे नये सत्र में समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहने के लिए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी । इस बैठक में मारवाड़ी युवा मंच शाखा में एक नये सदस्य को भी सदयता ग्रहण करवाई गई ।
SAHARSA NEWS : मुख्यमंत्री आगमन से पूर्व मंत्री ने महिषी- तेलवा गांव में तैयारी का निरीक्षण किया
SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिले के महिषी प्रखंड के तेलवा गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले...