पूर्णिया: मेडिकल हब के नाम से मशहूर पूर्णिया के लाइन बाजार में निजी अस्पताल की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली। समूचा मामला लाइन बाजार चौक स्थित एक निजी अस्पताल से जुड़ी है। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा होता देख एक एक कर इस निजी अस्पताल के सारे कर्मी अस्पताल छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए, नाराज परिजनों ने लाइन बाजार चौक जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। मृतक की पहचान मुन्ना पासवान के रूप में हुई है। जो अररिया जिले के सैद पोखर सिकटी गांव का रहने वाला था। मृतक मुन्ना की मौत से नाराज परिजनों ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे मृतक मुन्ना सड़क हादसे का शिकार हो गया था।
जिसके बाद आज सुबह यहां मौजूद दलालों ने उन्हें गुमराह किया और लाइन बाजार चौक स्थित एस एन मेमोरियल अस्पताल लेकर चले आए। अस्पताल प्रबंधन उनसे 72 घंटे के भीतर मरीज के ठीक हो जाने की बात कहता रहा। मरीज की मौत के बाद हंगामा होता देख एक- एक कर अस्पताल के सारे कर्मी फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को बीच सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर नाराज परिजनों को शांत करबाया।