विकास पहली प्राथमिकता,सभी को मिलजुलकर टीम भावना के रूप में करना होगा काम : जिलाधिकारी
पूर्णिया: जिले के नए डीएम, कुंदन कुमार ने आज बुधवार को समाहरणालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित जिलाधिकारी को प्रभारी जिलाधिकारी सह नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया, आरीफ अहसन ने पदभार ग्रहण कराया। जिलाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिले के हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस जिले को मिनी दार्जिलिंग भी कहा जाता है। जिले के विकास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परता पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्व का निर्वहन करना होगा। ताकि यह जिला और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। पदाधिकारियों को इसके लिए अलग से नई सोच के साथ कार्य योजना तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके पश्चात उन्होंने मीडिया प्रतिनिधिगण से रूबरू हुए। सभी मीडिया प्रतिनिधि से जिला के विकास में सहयोग के लिए अपील किए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती साहिला, अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला नियोजन पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।
- मीडिया प्रतिनिधिगण से रूबरू होते हुए:नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी पूर्णिया: श्री कुंदन कुमार
- मीडिया प्रतिनिधिगण से रू०ब०रू० होते हुए। जिले के विकास को और आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डाले प्रकाश।
नए जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा पूर्णिया जिला वासियों को आहवान किया गया कि वे अब नये सिरे से पूर्णिया जिले को बेहतरीन बनाने में उनके सहयोगी बनें। इसके लिए वे अपनी ओर से पूर्णिया जिला वासियों को आमंत्रित करते हैं। पूर्णिया के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्णिया जिला न सिर्फ बहुत ही अच्छा जिला है वल्कि पूर्णिया जिले की ऐतिहासिक महत्ता भी है और उस ऐतिहासिकता को नये सिरे से निखारने के लिए पूर्णिया जिला वासियों का सहयोग सकारात्मक भाव से मिलना बहुत ही जरूरी है। नए जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि इसके लिए टीम वर्क चाहिए। ताकि हम विभिन्न अवरोधों के बाबजूद भी बड़े ट्रांसपिरेशन वाले वैसे महत्वपूर्ण कार्य को भी संपन्न कराने में कामयाब हो जाएं जो हमें असंभव प्रतीत हो। इसके लिए पूर्णिया के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने टीम वर्क और पूर्णिया जिले की जनता के जन सहयोग को अत्यावश्यक बताते हुए पूर्णिया जिला वासियों से पूर्णिया जिले की ऐतिहासिकता को निखारने में सहयोग करने की अपील की।
