अररिया,प्रिंस(अन्ना राय): फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में समारोह आयोजित कर जहां निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार को विदाई दी गई वहीं नये कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह का स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित सभी पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शॉल एवं बुके देकर निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को विदाई दी गई जबकि नये का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि हमारे पास अब कुछ ही समय है। क्योंकि अब बारिश का सीजन शुरू हो गया और यह शहर बाढ़ से प्रभावित होता रहा है। लिहाजा इन्हीं समय के भीतर हमें शहर को बाढ़ से बचाना होगा। इसके लिए ठोस रणनीति के तहत काम करना पड़ेगा। मुख्य पार्षद ने निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि जहां भी संभव हुआ वे खुद उपस्थित होकर काम कराने का काम किया। उन्होंने उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं मुख्य पार्षद ने नए कार्यपालक पदाधिकारी से काफी उम्मीद जताते हुए कहा कि आपको सभी पार्षदों एवं शहरवासियों का सहयोग मिलेगा, अधूरे कामों को आपको पूरा करना पड़ेगा। पार्षद ने कहा कि शहर के मुख्य नाले का हो रहे निर्माण तथा शहर से पानी की निकासी एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि अब बारिश का भी सीजन आ गया है जिस पर हम सब को मिलकर काम करना होगा ।
वही, नए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी पार्षदों एवं शहरवासियों के सहयोग से शहरवासियों के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। तथा शहर को बाढ़ से कैसे बचाया जाए इस पर उन्होंने शीघ्र ही काम शुरू करने की बात कही। वहीं भावुक दिखे निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि हमने अपने स्तर से बेस्ट देने का प्रयास किया। हर वार्ड पार्षदों एवं शहरवासियों सहित मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि नए अधिकारी अनुभव वाले हैं। आप लोग सदैव इनको सहयोग करते रहे। यह न केवल हमारे अधूरे काम को पूरा करेंगे बल्कि इस शहर के हित में मुकम्मल व्यवस्था भी करेंगे। इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों में बुलबुल यादव, गणेश गुप्ता, मो इस्लाम, शिल्पा भारती, इरशाद सिद्दीकी, इलियास, रौनक प्रवीण, गौरव गुप्ता, मनोज सिंह, मोहम्मद जलाल, चांदनी सिंह, सलमान, नोमान अंसारी सहित कई पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे। जबकि नप के प्रधान सहायक चंद्रनाथ चंदन, नाजिर कुंदन सिंह, आर्यन राज, रजनीश कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के सूरज कुमार सोनू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दोनों पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।