पूर्णिया : पूर्णिया के समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे:
- श्रीमती साहिला (भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त
- श्री अविनाश कुमार, सहायक उद्योग निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार
- श्री संजीव कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, पूर्णिया
संजीव कुमार ने PMEGP और PMFME योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि PMEGP के तहत जिले का लक्ष्य 516 है, जिसमें से 32 लोगों को अब तक ऋण स्वीकृति मिल चुकी है। PMFME योजना में 380 का लक्ष्य है, जिसमें 22 लोगों को ऋण स्वीकृति और 7 को ऋण वितरण किया गया है। अविनाश कुमार ने इन योजनाओं के माध्यम से राज्य में उद्योगों के विकास और रोजगार सृजन पर जोर दिया। जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने उद्यमियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की सोचें। उन्होंने “ब्रांड पूर्णिया” की अवधारणा पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में PMEGP के तहत 16 लाभार्थियों को 1.30 करोड़ से अधिक की ऋण स्वीकृति और 5 लाभुकों को 37.21 लाख का ऋण वितरण किया गया। PMFME योजना के 8 लाभार्थियों को 59.11 लाख की ऋण स्वीकृति और 3 लाभुकों को 37.50 लाख का ऋण वितरण किया गया।