सहरसा, अजय कुमार: राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में मंगलवार को नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अमर नाथ चौधरी का अभिनंदन समारोह आयोजित कर उन्हें पाग, चादर, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। डॉ चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महाविद्यालय को अगले सत्र में नैक की पुनर्मान्यता दिलाना है। महाविद्यालय को इससे पुर्व नैक और सेंटर ऑफ एक्सेलैंस की मान्यता मिली है। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्रोंओं से महाविद्यालय के विकास में योगदान हेतु आह्वान किया। डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि पिछली बार भी नैक की मान्यता दिलाने में वर्तमान प्रधानाचार्य का योगदान अतुलनीय रहा है। वर्सर डॉ किशोर नाथ झा ने कहा कि प्रो चौधरी हमारे बीच से ही आए हैं और वह महाविद्यालय की समस्याओं और यहां के शिक्षकों के प्रतिभावों से अच्छी तरह अवगत हैं। परीक्षा नियंत्रक एवं रसायनशास्त्र के प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार झा ने कहा कि वह बचपन से नये प्रधानाचार्य के अन्तरंग मित्र रहे हैं और जानते हैं कि जिस लक्ष्य को ठान लेते हैं उसे प्राप्त करने तक चैन से नहीं बैठते हैं। हिन्दी के डॉ. विनोद मोहन जयसवाल ने कहा कि प्रो. अमरनाथ चौधरी के साथ काम करना काफी दिलचस्पी भरा होता है।
अंग्रेजी के प्रो. पी सी पाठक ने कहा प्रो. चौधरी एक सौम्य स्वभाव और नियमसम्मत काम करने वाले प्रधानाचार्य हैं। भौतिकी शास्त्र के डॉ विष्णुदेव चौधरी ने, डॉ इन्द्रकान्त झा, डॉ रत्नेश्वर झा, डॉ शुभ्रा पाण्डेय, डॉ सिन्धु सुमन, डॉ आलोक कुमार झा, डॉ हरित कुमार कृष्ण ने अपने संबोधन में प्रो. चौधरी के व्यक्तित्व एवं पुर्व के योगदान पर प्रकाश डाला। मंच संचालन समाजशास्त्र के डॉ अक्षय कुमार चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ कविता कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरीष्ठ प्राध्यापक प्रो डॉ माधवेंद्र झा, डॉ उर्मिला अरोरा, डॉ सुधा बाला, डॉ अंजनी कुमारी, हीरा कुमारी, डॉ रीता कुमारी, डॉ डेजी कुमारी, डॉ. श्वेता शरण, डॉ निक्की कुमारी, डॉ रमा कुमारी, डॉ सुमंत कुमार, डॉ बीलो राम, डॉ सुदीप कुमार झा, डॉ ललन कुमार, डॉ रेनू कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ किरण कुमारी, बंदना कुमारी, निकिता कुमारी, निखिल कुमार, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ सुमित कुमार सिंह, डॉ. गौरी कुमारी, प्रिती कुमारी, डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, शालू पंसारी, सुमित कुमार मिश्र, डॉ विनय कुमार मिश्रा, अमित कुमार, मोहम्मद शकील अख्तर, बाबर खान, रवि शंकर मिश्र, डॉ राजेश कुमार, डॉ ब्रजेश सिंह यादव, आराधना कुमारी, सरोज कुमार झा, सुशील कुमार झा, हिफाजत महानंद मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: