पूर्णिया : आई एम हाॅल में नवनिर्वाचित सांसद महोदय के आग्रह पर एक आम सभा आयोजित की गई। उनके साथ हमारे कई वरिष्ठ सदस्यों ने संवाद स्थापित किया। अपने आई एम ए के वरिष्ठ सदस्य डा एस पी सिंह सर के निवास पर भी उन्होनें कुछ सदस्यों के साथ रात्रि भोज में शामिल होने का न्योता भेजा । जहां पूर्णियां में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को बहाल करने हेतू हम सभी की राय मांगी सुनी गई । हमलोगों ने चिकित्सकों को सुरक्षा देने की और शहर से दलाली व फ़र्जी वारे को खत्म करने की मांग रखी जिनको उन्होने न सिर्फ माना बल्कि माननीय मुख्यमंत्री को त्वरित कार्रवाई के लिए अपने कार्यालय से चिट्ठी भी प्रेषित किया ।
उन्होंने हमसे आग्रह किया किया कि एक्स रे या सीटी स्कैन अथवा निबंधन शुल्क क्या गरीब मरीजों को मेरे नाम से चिट्ठी निर्गत होने पर रियायत मिल सकती है । हमलोगों ने उनके इस आग्रह को मान लिया और जो भी शुल्क हमारी तरफ से गरीब मरीजों के लिए तय किया गया वही उन्होनें प्रेस में कहा है । वैसे ये कोई फरमान या बाध्यता भी नहीं है । ये उनका आग्रह है जिन भी सदस्यों को मानना है माने जिनको नहीं मानना है वो नहीं माने । अखबार या सोशल मीडिया में क्या छापता है उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है । माननीय सांसद ने अपने द्वारा जारी किए गए वीडियो क्लिप या पोस्ट में सिर्फ डाक्टर्स के हित की बात की है हम उसी पर चर्चा करें। व्यर्थ की बातों में वक़्त जाया न करें ।