पूर्णिया/खगडिया: NEWS भागलपुर के चंपानगर में आयोजित होनेवाली दो दिवसीय अंगिका कला-उत्सव में खगडिया से डाॅ स्वराक्षी स्वरा अंगिका-काव्य के लिए प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए उन्हें संस्कार भारती के आयोजकों ने पत्र लिखकर आमंत्रित किया है। यह बता दें कि डाॅ स्वराक्षी स्वरा ष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तरों पर खगडिया का नाम उंचा कर चूकी हैं। उनकी कई काव्य रचनाएं प्रकाशित हो चूकी हैं तथा वह किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गई हैं।
कुछ इसी को लेकर संस्कार भारती द्वारा चंपानगर में 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को होनेवाले दो दिवसीय अंगिका कला-उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। वहां वह काव्य-सत्र में एकदिन प्रतिनिधि कवि के रूप में खगडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। मौके पर डाॅ स्वराक्षी स्वरा ने कहा कि उन्हें आमंत्रण मिला है, वह वहां काव्यपाठ हेतु प्रतिनिधि-रचनाकार के रूप में शामिल होंगी।
Tiny URL for this post: