पूर्णिया : नीति आयोग द्वारा चिह्नित आकांक्षी प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आज उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बायसी और श्रीनगर प्रखंडों में छह प्रमुख क्षेत्रों – स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और अन्य संबंधित विभागों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रमुख बिंदु:
- सभी संकेतकों में अगले तीन महीनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश
- प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकों का आयोजन
- गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच और पोषण पर विशेष ध्यान
- डायबिटीज और उच्च रक्तचाप के मरीजों की स्क्रीनिंग में तेजी लाने का आदेश
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड और जीविका कार्यक्रम पर फोकस
उप विकास आयुक्त ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि इन प्रखंडों को जल्द से जल्द विकसित श्रेणी में लाया जाए। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग के अधिकारी और यूनिसेफ तथा पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Tags: पूर्णिया