सहरसा, अजय कुमार : विगत दस दिन पूर्व एक महिला की लापता होने पर सौर बाजार प्रखंड के बैजनाथपुर निवासी मीना खातून विगत दस दिनों से लापता चल रही है। जिसका अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है।परिजन इधर उधर खोजबीन कर किसी अनहोनी की घटना से भयभीत व चिंतित है। जो अंतिम बार 5 जुलाई को कुछ घरेलू आपसी विवाद के कारण गुस्से में घर से बाहर गांव में निकल गई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 जुलाई को पुलिस को दी गई। उनके परिवार वालों ने बताया कि घर में कुछ अन्न बन की वजह से वे उस दिन सुबह निकल गई जो अब तक लौट कर नही आई। परिवार ने स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित किया। वही बैजनाथपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की है। जिसके अंअंतर्गत लापता महिला को खोजने के लिए टीमें बनाई हैं। महिला के सम्बंधियों से बातचीत की गई है लेकिन अभी तक उनके पते तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली है।