पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के गोडियरपटी श्रीमाता पंचायत के पैक्स में भी अब किसानों को उर्वरक मिलेगा। इसब की खबर मात्र से किसानों में काफी खुशियां व्याप्त हो गई है। मौके पर कई किसान खाद खरीदने भी पहूंचे। इस पैक्स में खाद दुकान का उदघाटन सहकारिता पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर उदघाटनकर्त्ता धनंजय कुमार सिंह ने खुशियां व्यक्त करते हुए तथा पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित के लिए कदम उठाया तथा यहां पैक्स में खाद की दुकान खोली।
इससे इस पंचायत क्षेत्र के हजारो किसानों को काफी सहुलियत एवं सरकारी दर पर उर्वरक मिलेगा। उन्होंने उपस्थित किसानों से भी अपील की कि वे पैक्स से उर्वरक खरीदें तथा सरकारी दर पर प्राप्त करें। मौके पर अखिलेश सिंह, कोयली सिमडा पश्चिम पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, आलोक कुमार, रंजीत मंडल, विनोद पासवान, अमित पंडित, सुबोध ठाकुर सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
Tiny URL for this post: