टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष के आवेदन पर बीपीआरओ ने लिया संज्ञान, बीईओ को प्रतिनियोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेजने का दिया निर्देश
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड में अब जितने भी टीईटी शिक्षक मध्यविद्यालय में कार्यरत हैं तथा उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है, उनकी प्रतिनियुक्ति रद होगी तथा वे अपने-अपने मूल विद्यालयां में योगदान देंगे। इस आशय का पत्र बीपीआरओ ने अपने पत्रांक 209 दिनांक 16.03.2023 के आलोक में निर्देश जारी किया है। यह बता दें कि प्रखंड टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने प्रखंड में वैसे टीईटी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर सवाल उठाया था, जो विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिनियक्त हैं। इससे संबंधित एक आवेदन बीपीआरओ को दिया था कि जो भी टीईटी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में प्रतिनियुक्त हैं, उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाए तथा उन्हें मूल विद्यालय में वापस किया जाए। इससे बच्चों की पढाई बाधित हो गई है।
जहां भी शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं, वहां अब उस विद्यालय के मूल शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है, इसलिए अब वहां उनकी जरूरत नहीं है। ऐसी परिस्थिति में अब उन विद्यालयों में टीईटी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कतई जायज नहीं है। इससे बच्चों की पढाई पर असर पड रहा है। इसी को लेकर बीपीआरओ प्रीतम कुमार जायसवाल ने बीईओ को निर्देशित किया है कि संघ के आवेदन की दिशा में कार्रवायी करें तथा उन्हें भी सूचित करें।