पूर्णिया: NQAS Certificate जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को स्थानीय स्तर पर समाधान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में समुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराते हुए अस्पताल को गुणवत्ता आश्वाशन मानक के अनुरूप तैयार करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिसका लगातार परिमाण मिल रहा है। शहरी क्षेत्र में लोगों को स्थानीय स्तर पर आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), माता चौक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का नेशनल प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि 22 और 23 नवंबर को नेशनल टीम द्वारा अस्पताल के सभी विभागों में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया था। निरक्षण के दो सदस्यीय नेशनल टीम में गैर सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में रांची, झारखंड से डॉ सुशांत कुमार अग्रवाल और लखनऊ, उत्तर प्रदेश से डॉ दीप्ति शुक्ला द्वारा अस्पताल का मूल्यांकन किया गया था।
दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान नेशनल टीम द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधा और आसपास के लोगों को अस्पताल से मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई थी। निरीक्षण के बाद नेशनल टीम द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया था। उसके आधार पर नेशनल हेल्थ मिशन के तकनीकी सहयोग संस्था नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा यूपीएचसी माता चौक को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। नेशनल टीम द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के आधार पर अस्पताल को एनक्यूएएस मानक के लिए कुल 89.98 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। इस तरह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माता चौक पूर्णिया जिले के शहरी अस्पतालों में नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र हासिल करने वाला दूसरा अस्पताल और पूरे बिहार में चौथा शहरी अस्पताल बन गया है। इससे पहले पूर्णिया जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूर्णिया कोर्ट के साथ साथ गया जिले के 02 शहरी अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।
इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माता चौक डॉ अरबिंद कुमार के साथ साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के आरपीएम कैशर इकबाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, शहरी अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु शेखर, जिला सलाहकार मो. दिलनवाज, यूपीएचसी पूर्णिया कोर्ट की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रतिभा कुमारी, बीएचएम विभव कुमार सहित सभी अस्पताल कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों के सामुहिक प्रयास से पूर्णिया जिला का 02 शहरी अस्पताल नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणित हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अन्य अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के लिए तैयारी की जा रही है जिसके बाद संबंधित अस्पतालों से स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्व चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
- मरीजों के उपचार हेतु अस्पताल में उपलब्ध है 12 प्रकार की सुविधाएं :
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माता चौक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरबिंद कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माता चौक में 12 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहती है। इसमें सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सुविधा के साथ साथ गर्भवती महिलाओं की जांच और इलाज सुविधा, नवजात शिशु और बच्चों की चिकित्सकीय सुविधा, इमरजेंसी सुविधा, ड्रेसिंग रूम, परिवार नियोजन सुविधा, टीकाकरण केंद्र, गैर संचारी रोग सुविधा, संचारी रोग सुविधा, लैब सुविधा और दवाई व्यवस्था उपलब्ध रहती है। सभी सुविधाओं का लोगों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में 01 चिकित्सक के साथ साथ 05 एएनएम, 02 लैब टेक्नीशियन, 01 एकाउंटेंट, 01 फार्मासिस्ट और 01 डाटा ओपरेटर कार्यरत रहते हैं। इससे सभी मरीजों को स्थानीय स्तर पर सभी चिकित्सकीय सहायता आसानी से उपलब्ध कराई जाती है और लोग आसानी से इसका लाभ उठाते हैं।
- हर रोज उपलब्ध रहते हैं चिकित्सक :
स्थानीय निवासी अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पताल होने से हमें बहुत लाभ मिलता है। यहां काम करने वाले चिकित्सक हर कार्यरत दिन अस्पताल में उपलब्ध रहते हैं जिससे कि लोगों को चिकित्सकीय जांच और उपचार के लिए शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। यहाँ आसानी से ब्लड प्रेशर, सुगर, बुखार आदि की जांच हो जाती है और उससे सुरक्षा के लिए दवाई मिल जाती है। ऐसा अस्पताल सभी क्षेत्र में होने से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और लोग बहुत से बीमारी स्वस्थ रह सकेंगे।
- अस्पताल को अगले 03 साल तक प्रबंधन के लिए दिया जाएगा 03 लाख रुपया प्रति साल :
डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माता चौक को नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी होने पर संबंधित अस्पताल को अगले 03 साल तक अस्पताल प्रबंधन व्यवस्थित रखने के लिए 03 लाख रुपये प्रति साल सहयोग राशि अस्पताल को उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें से 25 प्रतिशत अस्पताल कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में और शेष 75 प्रतिशत अस्पताल प्रबंधन के उपयोग किया जाएगा। हर साल सहयोग राशि जारी होने से पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल का मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा। 03 साल बाद अस्पताल को पुनः एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के लिए आवेदन करना होगा जिसके बाद पुनः राज्य और केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल का निरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।