पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास के द्वारा 7 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर 7 जून को दिन के 11:00 बजे 11 मिनट तक पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर थाली, कटोरा एवं ग्लास बजाने का कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इसको लेकर पार्टी के जिला इकाई द्वारा जिला के विभिन्न इलाकों में जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 7 जून को गरीब अधिकार दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला की जनता को जागरूक किया गया है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर गरीबों पर अत्याचार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीब परेशान है और उनके साथ छलावा हो रहा है। जिला अध्यक्ष ने बिहार सरकार की घोर निंदा करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि बिहार सरकार एक तरफ रोजगार नहीं दे पा रही है और दूसरी तरफ जो प्रवासी मजदूर बाहर फंसे हुए थे उनको लाने में भी काफी देरी की और उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो प्रवासी मजदूर इतनी मशक्कत के बाद अपने राज्य वापस आए हैं सरकार उनको रोजगार देने में भी असमर्थता जताते हुए वांछित रोजगार मिलने की संभावना कम बताई है, यह पूर्ण रूप से सरकार की विफलता को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार पुलिस प्रशासन को यह निर्देश जारी की है जो प्रवासी मजदूर बिहार वापस आए हैं वह अपने परिवार का भरण पोषण करने के उद्देश्य से यह अनैतिक एवं विधि विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने की बात कहते हुए अपराध में वृद्धि का भी आरोप लगाया है।