पूर्णिया/अभय कुमार सिंह : रूपौली विधानसभा क्षेत्र में बकरीद महापर्व पर सभी मुस्लिम भाईयों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी । इसी के तहत बड़ी भंडसार गाँव में सभी मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-अजहा की नमाज 7:15 बजे अदा की तथा अमन-चैन, खुशहाली और तरक़्क़ी की दुआ मांगी। ग्राम पंचायत श्रीपुर मिलिक के मुखिया पति महताब आलम एवं छात्र नेता साजीम आलम उर्फ राजू ने समस्त राज्य वासियों को भाईचारे, अमन और सौहार्द का संदेश देने वाले पावन पर्व #ईद_ऊल_अजहा की दिली मुबारकबाद दिया। उन्होंने कहा एक बार फिर से तमाम अहल-ए-वतन को ईद-उल-अजहा की पुरख़ुलूस मुबारकबाद! खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए। ईद-उल-अजहा का त्योहार हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद या ईद-उल-अजहा, ज़ुल-हिज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्योहार है, जो 17 जून यानि आज इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाया जा रहा है। यह पर्व मुख्य रूप से हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल के बीच बलिदान के समर्पण को याद करता है। बकरीद का महत्व बहुत उच्च होता है, जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन पर बकरे की कुर्बानी देने का विशेष महत्व है और इसे बलिदान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। बकरीद के इस पवित्र दिन पर, लोग एक-दूसरे को गले मिलते हैं, ईद की मुबारकबाद देते हैं और परिवार के संग खुशियों का जश्न मनाते हैं। मौके पर पिंकू आलम, रिंकू, शमशाद आलम वार्ड मेम्बर, आलम, आरजू आलम, नाजिम आलम, वाहिद आलम, साकिर आलम, साकिब आलम, माजिद आलम, जाकिर आलम, मो० रागिब आलम, अमान आलम आदि मौजूद थे। साजीम आलम उर्फ राजू आदि मौजूद थे l
Tiny URL for this post: