पूर्णिया : हनुमान जयंती के अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर रामबाग पूर्णिया में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक एवं समाजसेवी श्री लालमोहन चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर रामबाग में बंगाल के प्रसिद्ध अष्टयाम कीर्तन मंडली को बुलाकर चौबिस घंटे का हरे राम हरे कृष्ण धून पर अष्टयाम कीर्तन किया जा रहा। कीर्तन मंडली के प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
आयोजन स्थल पर भव्य, आकर्षक एवं विशाल पंडाल का निर्माण कराकर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। सम्पूर्ण रामबाग वासी इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन, अष्टयाम, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर काण्ड एवं महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
इस आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने में समाजसेवी लाल मोहन चौधरी, राम लगन पोद्दार, मुन्ना साह, युगल साह, धीरेन्द्र सिंह, रंजीत चौधरी,रतन चौधरी,वीनेस यादव, अमृत चौधरी, विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, रंजन कुणाल, मृत्युंजय महान, निलाभ रंजन झा, रवि वर्मा, आनन्द चौधरी, शांति देवी,सुधा देवी, अनिता देवी, मृगेंद्र देव, पंकज झा, डाक्टर पंकज यादव, जय कुमार चौधरी, राजू राय की अहम भूमिका है।
इस आयोजन का समापन बुधवार के संध्या महाआरती एवं हवन के बाद सम्पन्न की जाएगी। बंगाल के रायगंज से आए अष्टयाम मंडल के प्रस्तुति को देखने, सुनने लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री लाल मोहन चौधरी सम्पूर्ण नगर वासियों से निवेदन करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आयोजन में भाग लेकर अनुष्ठान को सफल बनाएं।