पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : एक बार फिर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन यह अपने शीर्ष आंकड़े के अंदर ही रहा। इसमें सबसे राहत वाली बात यह रही कि इसके संक्रमितों के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही। जबकि पिछले 24 घंटों में पूरे राष्ट्र में इस संक्रमण से 272 लोगों की मौत हो गयी।
जारी आंकड़े के अनुसार कल यानि मंगलवार को कुल 10 हज़ार 1 सौ 26 नए संक्रमित लोग पाए गए तो वहीं 5 हज़ार 6 सौ 51 लोग स्वस्थ हुए। जबकि इसके एक दिन पहले प्रतिदिन संक्रमित होनेवालों की संख्या घटकर चार अंकों (8,536) पर आ गयी थी। अगर अबतक के आंकड़ों को देखें तो कुल संक्रमितों की संख्या 2,76,146 पर पहुंच गई है जिनमें से 1,33,711 एक्टिव मामले हैं और अबतक 1,34,670 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 7,750 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार के परिपेक्ष्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा लगभग साढ़े पांच हज़ार के करीब पहुंच गया है तो वहीं 33 लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।
Tiny URL for this post: