पूर्णिया : आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष विकास झा के नेतृत्व में शहरी भूमिहीनों का पुनर्वास के लिए एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।उक्त धरना में शहर के कई वार्डों के भूमिहीनों ने भाग लिया।धरना के क्रम में भूमिहीनों के बीच विकास झा द्वारा बताया गया कि पिछले चुनाव में नीतीश सरकार ने शहरी गरीबों 3 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गरीबों के बीच काफी भुनाया था।जिससे सभी गरीबों ने एकजुट होकर सरकार को अपना समर्थन दिया था।किन्तु आज सभी भूमिहीनों को एक एक कर विकास के नाम पर उजाड़ा जा रहा है।
श्री विकास झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शहर कि सुंदरता एवं विकास के पक्ष मै है किन्तु गरीबों के आशियाने के उजाड़ने के कीमत पर नहीं।पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए।धरना में उपस्थिति महिला जिलाध्यक्ष रीता शर्मा ने कहा कि गरीब भूमिहीनों के पास कहीं कोई जमीन नहीं है अब उनके पास अपने बच्चे के भविष्य एवं रोजगार की भय सताने लगी है जिस से डर डर कर जीवन जीना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ गरीब गुरबों की सरकार बताने मे लगी दूसरी ओर बिना पुनर्वास के ही गरीब भूमिहीनों को उजाड़ने पर तुली है।