सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सभी पंचायत के 21 विकास मित्रों को विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 को अपडेट करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ डॉ कुमार ने किया एवं संचालक बतौर मास्टर ट्रेनर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार ने किया। मौके पर अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जय श्रीदास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थी विकास मित्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं में महादलित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भागीदारी की स्थिति वर्तमान में क्या है, इसको महादलित विकास मिशन के पोर्टल पर विकास रजिस्टर 2.0 वर्जन में अपडेट करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि सरकार की सभी प्रकार की योजनाएं जैसे कौशल प्रशिक्षण, शौचालय, जलापूर्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आईसीडीएस, बास भूमि, स्वास्थ्य दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी योजना से संबंधित डाटा संकलन कर उसे अपडेट किया जाना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षणार्थियों को विकास रजिस्टर में भरी जाने वाली विवरणी के संबंध में सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी।