सहरसा/मधेपुरा/अजय कुमार : ग्वालपाड़ा एनएच 106 स्थित पस्तपार बाजार चौक पर शनिवार को एक मिनी ट्रक व टेम्पो की टक्कर में एक की मौत एवं दो लोग जख्मी हो गये। सड़क में शामिल तीनों जख्मी को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डाक्टर ने टुनटुन यादव पिता सुरेन्द्र यादव 35 वर्ष घर पस्तपार को मृत घोषित कर दिया। वहीं बंधा मुरलीगंज निवासी मिथिलेश कुमार एवं पस्तपार निवासी उमेश मंडल इलाजरत हैं।
जानकारी के अनुसार पस्तपार पंचायत के बेलदारी निवासी मृतक 35 वर्षीय टुनटुन यादव पिता सुरेन्द्र यादव शनिवार की सुबह टेम्पो चालक मधेपुरा जिले के बंधा निवासी मिथिलेश कुमार एवं पस्तपार निवासी उमेश मंडल के साथ टेम्पो पर सब्जी लोडिंग कर मधेपुरा आरहत पहुचाने जा रहा था। पस्तपार बाजार स्थित एनएच 106 मुख्य सड़क पर लोडेड टेम्पो लेकर टेम्पो चालक चढ़ ही रहा था कि उसी दौरान मधेपुरा के और से आ रही मिनी ट्रक से जोड़दार टक्कर हो गई।
जिसमें टेम्पो सवार तीनों व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान पस्तपार के बेलदारी निवासी 35 वर्षीय टुनटुन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी टेम्पो चालक मिथिलेश कुमार का इलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में चल रहा है।
टुनटुन यादव की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही मृतक का पुत्र आयुष कुमार,पुत्री प्रियांशु एवं प्रिया सहित पत्नी बेबी देवी,मां गुलाब देवी, पिता सुरेन्द्र यादव व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस बाबत पस्तपार शिविर प्रभारी पंकज कुमार यादव ने बताया की सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त टेम्पो व मिनी ट्रक को जप्त करते ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।