प्रफुल्ल सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : मीरगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत बहेलिया स्थान से सरसी जाने वाली सड़क पर साइकिल सवार की मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 12 वर्षीय ज्योतिष कुमार बहेलियास्थान से लीची लेकर अपने गांव डुमरिया लौट रहा था कि लाफा चौक के पास टर्निग पर डुमरिया की और से तेज गति से आ रहे बाइक सवार टुनटुन यादव ने उसे जमकर ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही साइकिल सवार ज्योतिष कुमार पिता घोघन शर्मा की मौत हो गई ।
जबकि साइकिल पर बैठे एक और किशोर के अलावा बाइक सवार टुनटुन यादव घायल हो गए । सूचना मिलने पर मीरगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर विलाप करते परिजनों को समझाया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया एवं घायलों को ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया । बाइक सवार एवं साइकिल सवार डुमरिया का ही बताया जाता है । घटना के बाद दोनों के परिवार में शोक की लहर व्याप्त है ।