प्रफुल्ल कुमार सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना अंतर्गत मसूरिया के समीप चंपानगर रोड पर सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस बाइक दुर्घटना में मृत व्यक्ति बबलू कुमार उरांव(28) है जिनकी मृत्यु सदर अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद हो गई। ये अररिया जिले के गम्हरिया सिरसिया गांव का निवासी है तथा दो गंभीर रूप से घायल मो0 जावेद एवं उसकी पत्नी है। इनकी स्थिति भी चिंताजनक बनी घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मसूरिया गांव में वार्ड सचिव रंजीत मेहता के घर के समने सड़क पर दो ग्लैमर बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर बबलू उरांव था जो संभवत पूर्णिया की तरफ से आ रहा था तथा दूसरी बाइक पर सुपौल जिला निवासी मो. जावेद अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ था जो संभवत पूर्णिया की तरफ जा रहा था। दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बच्चे को छोड़कर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए तथा सभी के नाक एवं सिर से खून बहने लगा। सभी ग्रामीण मिलकर घायलों के प्राथमिक उपचार में जुट गए इसके बाद वार्ड सचिव रंजीत मेहता द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सरसी पुलिस को देते हुए एंबुलेंस मंगवायी।
सूचना पर सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले गया जहां एक व्यक्ति की मृत्यु अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद हो गई। इस भीषण टक्कर में बाल बाल बचे बच्चे को स्थानीय वार्ड सचिव रंजीत मेहता के संरक्षण में रखा गया तथा बाद में इस बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचे घायल व्यक्ति के परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले में सरसी पुलिस के एएसआई वीरेंद्र कवि ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है तथा दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जिन्हें अभी तक होश नहीं आया है।