सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र भटौनी गांव में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट एक पक्ष के पति- पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को ग्रमीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां दोनों के इलाज जारी है।घटना के मुताबिक भटौनी गांव के वार्ड संख्या 07 निवासी डोमी साह के जख्मी पुत्र उमेश साह ने अस्पताल में इलाज के दौरान गांव के तीन व्यक्ति सोहन साह,मोहित साह एवं अर्जुन साह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लोगों के द्वारा खेत का पटवन किया गया था।जिसका पानी मेरे खेत मे आ रहा था।
इसी बात को वह उक्त व्यक्ति को कहने गया तो उनलोगों द्वारा गाली गलौज करने लगा।जिसके बाद जख्मी उमेश साह ने अपने खेत से भूसा लेकर अपने घर जाने लगा।इसी दौरान उक्त तीनों व्यक्ति लाठी डंडे ,हरबे हथियार से लैश होकर आया और रास्ते में उमेश साह को घेर कर अचानक उसके साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।शोर शराबा होता देख उसकी पत्नी संजुला देवी उसे बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।जख्मी ने उनलोगों पर छिनतई का भी आरोप लगाया है।फिलहाल दोनों जख्मी पति पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है।
