अररिया, प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया के वन संसाधन केंद्र करियात में जैव विविधता प्रबंधन समितियों का ऑनलाईन सम्मेलन का आयोजन किया गया।ऑनलाइन सम्मेलन में प्रखंड एवं जिला स्तर के जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्यगण, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जीविका दीदी एवं अररिया एवं फारबिसगंज वन प्रक्षेत्र के सभी वन कर्मी मौजूद थे। वही, जैव विविधता समिति का ऑनलाईन सम्मेलन पटना के अरण्य भवन से अध्यक्षता बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को अध्यक्षता में हुई, जिसमे पटना में विभाग के सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित विभाग के सभी पदाधिकारीगण शामिल हुए। ऑनलाईन सम्मेलन में जैव विविधता से सम्बन्धित बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया