पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु विश्व रक्त दाता दिवस के मौके पर ऑनलाइन पोस्टर, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पारस नाथ ने आनलाईन रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और उस रक्त का उपयोग दूसरे व्यक्ति के लिए होता है। रक्त को किसी कम्पनी में नहीं बनाया जा सकता मानव शरीर ही रक्त बनाने की कम्पनी है। कहा विकसित देशों में ये अधिकांश रक्तदान अवैतनिक स्वयं सेवक होते हैं जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्तदान करते हैं। गरीब देशों में रक्त की आपूर्ति सीमित हैं और आम तौर पर परिवार या मित्रों के लिए रक्त की जरूरत होने पर ही रक्तदाता रक्त दिया करते हैं। विश्व में विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को साझा करने के लिए मनाया जाता है। मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता बल्कि यह तो बहुत ही कल्याणकारी कार्य है जिसे जब भी अवसर मिले संपन्न करना ही चाहिए। लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। जानकारों के मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा रक्त दान करने पर तीन व्यक्तियों की जान बचायी जा सकती है। इस मौके पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में वेवेक्स मीट वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कर छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
Tiny URL for this post: