सहरसा/मधेपुरा,अजय कुमार : कोशी प्रमंडल व मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी पूर्व मुखिया की दिनदहाड़े सुनियोजित हत्या के तीन माह बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होना कई संदेह उत्पन्न हो रहा है।वही पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठाया जा रहा है।वही चार छोटे छोटे बच्चों की परवरिश पर मृतक की पत्नी के आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहा है।ज्ञात हो कि रतवारा आलमनगर थाना कांड संख्या-166/2024 के नामजद अभियुक्तों के द्वारा केस से मुकरने, जान से मारने तथा झूठे मुकदमें में संपूर्ण परिवार को फंसाकर बर्बाद करने की धमकी देने के संबंध में मृतक पूर्व मुखिया की पत्नी काजल कुमारी ने कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।आवेदन में कहा कि मैं काजल कुमारी, पति-स्व मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया, ग्राम-खापुर, वार्ड नं0-11, थाना-रतवारा, जिला-मधेपुरा रतवारा, आलमनगर थाना कांड संख्या-166/2024 के सूचक का भाभी हूँ। विगत 15 अप्रैल को मेरे तथा अन्य लोगों के सामने मेरे पति, मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया की हत्या अभियुक्तों के द्वारा की गई थी। उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा मेरे तथा मेरे परिवार के अन्य लोगों को देखने पर धमकी देने लगते है कि केस उठा लो या केस से मुकर जाओ, नहीं तो संपूर्ण परिवार को मारकर फेंक देंगे तथा झूठे मुकदमें में भी फंसाकर बर्बाद कर देंगे।
हमलोगों का क्या है, पुलिस को मिलकर केस से नाम निकलवा लेंगे तथा सारा खर्च तुम्हीं लोगों से वसूल करेंगे। विशेषकर रूपेश सिंह, पिता गजेन्द्र सिंह, रघुराज सिंह, पिता रघुवंश सिंह, कुन्दन सिंह, पिता-कृपाल सिंह,राकेश कुमार उर्फ मंदुन सिंह, पिता महेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह पिता देवनारायण सिंह,अमरेन्द्र सिंह, पिता स्व० जयकृष्ण सिंह, निर्मल सिंह, पिता स्व दौरकी सिंह, एतवारी सिंह, पिता महेन्द्र सिंह,लालो सिंह,स्व दीपनारायण सिंह, सुरज सिंह उर्फ मालो सिंह, पिता राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पंडित, पिता विशुनदेव पंडित, बेचन सिंह, पिता स्व साजो सिंह, सुबोध सिंह, पिता स्व कमलेश्वरी सिंह सभी साकिन खापुर, थाना-रतवारा, जिला-मधेपुरा के द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है तथा अन्य अभियुक्तगण यदा-कदा धमकाते है। ये लोग खुलेआम घुम-फिर रहे है तथा अन्य लोगों को भी गवाही देने से मना कर रहे है। हमलोगों को भय है कि ये लोग कभी भी मेरे तया मेरे परिवार के साथ तथा अन्य गवाहों के साथ भी कोई भी अनहोनी कर सकते है। हमलोगों को इनलोगों से बचाने का उपाय किया जाए।मृतक की पत्नी ने अपने स्तर से आलमनगर थाना कांड संख्या-166/2024 का निष्पक्ष जांच कर उपरोक्त अपराधियों के विरूद्ध उचित एवं त्वरित कार्यवाही करने की कृपा की जाए, ताकि हमलोगों के साथ कोई अनहोनी ना हो सके।इस अवसर पर गवाह सोहन कुमार सिंह,शांति देवी,ऋतुराज सिंह एवं आशा देवी सहित अन्य मौजूद थे।