सहरसा,अजय कुमार: जिले के कहरा प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित भागीरथ संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में 10 दिवसीय आवासीय निशुल्क कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन रविवार को पं० अरुण कुमार झा प्रातः पूजन की विधि विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।उन्होने कहा कि हमें अपने लिए प्रतिदिन कर्मकांड एवं पूजा पाठ करना आवश्यक है। वही आवश्यकता पड़ने पर दूसरों को भी विधि पूर्वक कर्मकांड एवं पूजा पाठ कराए जाने को लेकर इस प्रकार के प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वेद एवं शास्त्र आधारित कर्मकांड अति आवश्यक है। प्रशिक्षण से सीखने की प्रक्रिया मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सामवेद और यजुर्वेदीय पद्धति तथा छान्दोग्य एवं वाचस्नीय पद्धति दोनो की जानकारी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हमारे सभी कर्मकांड एवं पूजा पाठ देववाणी संस्कृत भाषा में मंत्र उच्चारण किया जाता है जिसकी शुद्धि के लिए भी इस तरह के प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण पूरी कर समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सत्य नारायण पूजन अमर नाथ झा, गीता शिक्षा पंडित शिवतोष मंच एवं संचालन प्रो० प्रवीण कुमार झा ने किया।इस मौके पर पं० ललन कुमार झा पं० अमरनाथ पाठक भगवान दत्त ठाकुर पंकज कुमार झा, विजय कुमार मिश्र, लाल मिश्र सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
