सहरसा, अजय कुमार: राजकीय कृत प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में रविवार को आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं प्रमोद कुमार झा के संचालन में शिक्षकों के विगत कई वर्षों पूर्व के लंबित वेतन भुगतान, लंबित मातृत्व अवकाश राशि का भुगतान, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कर वेतन भुगतान, डीएलएड ओडीएल सत्र तेरह पंद्रह के शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर कर वेतन भुगतान एवं जिन शिक्षकों को पंद्रह प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं नवप्रशिक्षित का अंतर वेतन राशि नहीं मिला है एवं शिक्षकों के अन्य समस्याओं से सम्बंधित विषयों पर आवेदन लिया गया और उन समस्याओं के सामाधान पर विचार विमर्श किया गया।
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षकों को इन लंबित समस्याओं का सामाधान हेतु शैलेश कुमार झा, प्रमोद झा, प्रमोद कुमार विकास भारती, अखिलेश झा, श्यामल किशोर के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर शिक्षकों के इन समस्याओं के विषय पर बातें रखी। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह का समय लेते हुए कहा गया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बात करके जल्द ही शिक्षकों के सभी समस्याओं के सामाधान पर पहल कर दी जाएगी।