पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के लेकर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्यालय में किया गया। इसका नेतृत्व बीपीआरओ प्रीतम कुमार जायसवाल ने किया। यह बता दें कि हर पंचायतों में जरूरत के हिसाब से पंचायत के हर गांव में नौ थीमों पर कार्य योजना बनानी है। जिसमें पंचायतों में सुशासित गांव, साफ एवं हरा गांव, गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाला गांव, बाल मैत्री गांव, विकास में लैंगिक समानता वाला गांव, प्रयाप्त जल जलवाला गांव, स्वस्थ गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, गांव में संरचनात्मक ढांचे की उपलब्धता वाला गांव, शिक्षित गांव, स्वच्छ उर्जायुक्त गांव समेत नौ थीमें हैं।
प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी प्रीतम कुमार जायसवाल ने सभी उपस्थित मुखिया को बताया कि हर गांव में नौ थीम में से किन्हीं तीन थीमों का चयन कर अपने पंचायत को दो सालों में मॉडल बनाने का मौका रहेगा। इसमें पंचायतीराज विभाग इन पंचायतों को बेहतर सहयोग देगा। इस अवसर पर मुखिया अमीन रविदास, शांति देवी, पवित्री देवी, सुलोचना देवी, आरती देवी, जानकी देवी, प्रीति कुमारी, फावता बेगम, शीला भारती, उषा देवी, पंकज यादव, चंचल कुमारी समेत सभी मुखिया मौजूद थे।
Tiny URL for this post: