पूर्णिया : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार राजीव राज को विश्व की सबसे बड़ी पजल पोट्रेट बनाने के लिए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।यह पोट्रेट1406 स्क्वायर फीट मैं एक्रेलिक पेंटिंग से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की बनाई गई थी।
राजीव नेइस पेंटिंग को लगातार 31 घंटों में बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है । राजीव राज का कहना है कि अगर आदमी ठान ले तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।उनकी यह कृतिचार-पांच सालों केसोच कानतीजा है।ज्ञात हो कि 2014 ईस्वी में 200 पेड़ों पर पेंटिंग बनाने की श्रृंखला को तत्कालीन जिला पदाधिकारी के द्वारा रोक लगा दी गई थी।पर राजीव ने हार नहीं मानीऔर सोचते-सोचते3 दिसंबर २००८ को शाम के 4:43 सेइन्होंने पेंटिंग बनाने की शुरुआत की दूसरे दिन 4 दिसंबर कोरात्रि 11:00 बज के 20 मिनट मेंइस पेंटिंग को अंजाम दे दिया।
अब राजीव की निगाह टिकी हुई है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पर वे कहते हैं कि बहुत जल्द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उनका नाम शामिल हो जाएगा। राजीव का दावा है कि उनका यह पहला आविष्कार पेंटिंग है जो 4 विज़न के रूप में दुनिया में छाई हुई है जिसमें अटल बिहारी बाजपेई जी की पहले भी जन में भारतीय तिरंगा दूसरे विजन में अटल बिहारी वाजपेई की विशाल तस्वीर तीसरे भोजन में उनकी 100 लिखित 42 कविताएं और चौथी विजन के रूप में बचपन से लेकर मृत्यु तक की उनकी पचासी तस्वीरें एक ही पेंटिंग में समाहित है |