सहरसा/अजय कुमार : भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप बनाए गए विभिन्न चेकपोस्ट द्वारा की जा रही सघन जांच के दौरान पतरघट थाना क्षेत्र के कहरा मोड़ पर जांच टीम को देख कर एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा एक सफेद रंग के बोरी को फेंक कर भागने का प्रयास किया गया।
चेकपोस्ट पर तैनात दण्डाधिकारी अरविंद कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी राहुल रौशन की टीम द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए बाईक सवारों का पीछा किया गया। परंतु दोनों संदिग्ध भागने में सफल रहे। इस कार्यवाही में तैनात पुलिस पदाधिकारी राहुल रौशन को चोट लग जाने का फायदा उठा कर दोनों संदिग्ध भाग निकले परंतु उनके द्वारा लाए जा रहे देशी शराब को जब्त करने में निगरानी दल को सफलता प्राप्त हुई।
व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर जब्त किए गए देशी शराब की अनुमानित मात्रा तीस लीटर के आसपास है जिसे मद्यनिषेध विभाग को सुपुर्दगी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सहरसा के द्वारा निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वाले सभी कारकों पर पूर्ण निगरानी रखते हुए जब्ती तथा गिरफ्तारी की कार्यवाही अपनाने का सख्त निर्देश है। किसी भी परिस्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सहरसा की सभी टीमें चौबीसों घंटे मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं।
Tiny URL for this post: