पूर्णिया: पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने वर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक वीडियो संदेश जारी किया है। सांसद पप्पू यादव को वीडियो संदेश में पप्पू सिंह ने कहा है कि आप पूरे पूर्णिया के एमपी हैं आपको किसी भी जाति के खिलाफ या किसी समुदाय या संस्था के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। पप्पू सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि चुनाव जीतने के बाद से उनके तेवर बदलते जा रहे हैं। पूर्णिया ने यह दिखाया है की हमें विकास करने वाले के लिए आगे बढ़ाना है और उसी हिसाब से पूर्णिया की जनता निर्णय कर रही है। रुपौली विधानसभा में भी पूर्णिया की जनता ने अपना मूड बनाया और नए प्रत्याशी शंकर सिंह को वहां से चुना। उन्हें धन्यवाद प्रस्तुत करता हूं तथा उम्मीद करता हूं कि आप वहां की जनता के उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे आपके पास समय कम है आप अपना बेहतरीन कार्य करके वहां की जनता की मनोकामनाओं को दूर करने का प्रयास कीजिए।
अपने वीडियो संदेश में पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने कहा कि पूर्णिया के कुछ सामाजिक लोगों ने जो पूर्णिया को प्यार करते हैं वर्तमान सांसद पप्पू यादव का कुछ बयान जो मैंने सुना। बयान को सुनकर काफी निराशा हुई की इतनी कम दिनों में सांसद बने हैं और इस तरह के बयान आने लगे हैं। उनके बयान में जब यह सुना की किस जाति ने किस संप्रदाय ने किसको साथ दिया, किसको साथ नहीं दिया? इसमें उन्हें नहीं पड़ना चाहिए। वह सभी के सांसद है। वह तेज बोलते हैं, संसद में बोलते हैं, अच्छी बात है, परंतु पूर्णिया के विकास के लिए जनता ने आपको चुना है। आप जनता के लिए सोचें तो ज्यादा बेहतर है। पप्पू सिंह ने अपने बयान में कहा है कि जिन लोगों ने मुझे शिकायत की है आश्चर्य होगा कि वैसे ही लोगों ने मुझे वीडियो भेजा है जिनके आप मसीहा बनते हैं। कौन अगड़ा कौन पिछड़ा इसमें पड़ने की आवश्यकता नहीं है, समाज को मत बांटिए। समाज और हमारे सभी के आप सांसद हैं। आपके लिए सभी बराबर है।