पूर्णिया: PAPPU YADAV पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष गणेश चतुर्थी महोत्सव का उद्घाटन सांसद पप्पू यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस अवसर पर जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। सांसद ने खुश्कीबाग स्थित नागेश्वरबाग और मधुबनी दुर्गा मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वार्ड नंबर 38 में आयोजित श्री श्री 108 गणेश चतुर्थी पूजा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस वार्ड को विकास के लिए गोद लेने की घोषणा की। देर रात जलालगढ़ प्रखंड के एन.डी. रूँगटा स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक गणपति पूजा समारोह का भी सांसद ने उद्घाटन किया।
इस दौरान आयोजकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पप्पू यादव ने इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ-साथ परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने में सहायक होते हैं। उन्होंने खीरू चौक भट्टा बाजार मौर्या मार्केट के निकट आयोजित गणेश महोत्सव समारोह में भी शिरकत की। इस अवसर पर संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, इस्राइल आजाद, बबलू भगत, मंटू यादव, मो इरफान, समिउललाह, संजय विश्वास, शंकर सहनी, सुडु यादव और सयुब आलम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: