पूर्णिया: PAPPU YADAV पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतेंद्र राम मांझी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोशी सीमांचल क्षेत्र, विशेषकर पूर्णिया में मक्का आधारित उद्योग की स्थापना के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। सांसद यादव ने अपने ज्ञापन में बताया कि बिहार के कोशी सीमांचल क्षेत्र में लगभग 70 हजार हेक्टेयर भूमि पर मक्का की खेती होती है। हालांकि, भंडारण क्षमता की भारी कमी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की अनुपस्थिति के कारण किसानों को उनके कठिन परिश्रम का उचित लाभ नहीं मिल पाता है। इसके परिणामस्वरूप मक्का का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है।
उन्होंने उल्लेख किया कि मक्के से विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, बेकरी उत्पाद, पेय पदार्थ, और स्वीटनर जैसी सामग्री बनाई जा सकती है। लेकिन वर्तमान में इसका उपयोग मुख्य रूप से पशु चारे के रूप में हो रहा है। सांसद यादव का मानना है कि यदि इस क्षेत्र में मक्का आधारित उद्योग स्थापित किए जाएं, तो न केवल किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि नवयुवकों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए और कोशी सीमांचल क्षेत्र में मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना सुनिश्चित करे। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और किसानों को लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा।
सांसद यादव की यह पहल क्षेत्र के किसानों और युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव पर कैसी प्रतिक्रिया देती है और क्या कोशी सीमांचल क्षेत्र में मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाता है।
Tiny URL for this post: