पूर्णिया: PAPPU YADAV पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड रोड स्थित अम्बेडकर सेवा सदन में भारतीय नाई समाज का 37वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शिरकत की और समाज के उत्थान एवं विकास के लिए एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया गया, जिनके योगदान की सराहना की गई। सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में समाज की प्रगति और एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नाई समाज की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद ने समाज के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया और अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
Tiny URL for this post: