पूर्णिया: PAPPU YADAV पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भागलपुर की फिजिकली चैलेंज्ड युवती सबल परवीन को गोद लेने की घोषणा की है। सबल परवीन PCS परीक्षा में चयन से मात्र एक अंक से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनके जीवन में एक नया मोड़ तब आया जब दुबई में रह रहे नौशाद आलम ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में जानकारी पाई और भागलपुर आकर उनसे निकाह किया। पप्पू यादव ने सबल परवीन की शिक्षा में मदद करने का निर्णय लिया है।
वे अगले दो वर्षों तक उन्हें हर महीने 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सहयोग सबल के सपनों को साकार करने में मददगार साबित होगा। सांसद ने सबल परवीन को समाज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने सबल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपने दृढ़ संकल्प और साहस से अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं।
Tiny URL for this post: