पूर्णिया: PAPPU YADAV पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कटिहार में एक जमीनी विवाद में आदिवासी महिलाओं के पक्ष में तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने न केवल पीड़ित महिलाओं को विवादित जमीन पर वापस बसाया, बल्कि नीतीश सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की भी कड़ी आलोचना की। घटना कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र की न्यू ऑफिसर कॉलोनी की है, जहां 76 डिसमिल जमीन पर वर्षों से रह रही आदिवासी महिलाओं के घरों को कथित दबंगों द्वारा उजाड़ दिया गया था। इस मामले में 2 सितंबर को पीड़ित महिलाओं ने कटिहार समाहरणालय के सामने सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया था।
जैसे ही पप्पू यादव को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत कटिहार पहुंचे। उन्होंने न केवल पीड़ित परिवारों को विवादित जमीन पर वापस बसाया, बल्कि उनका सामान भी वहां पहुंचवाया। साथ ही, उन्होंने पटना में उच्च अधिकारियों से बात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पप्पू यादव ने मौके पर मौजूद थानेदार को भी कानून का पाठ पढ़ाया और स्थानीय आदिवासी समुदाय से अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब समुदाय की बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, तो लोगों को घर में नहीं बैठना चाहिए।यह घटना बिहार में जमीनी विवादों और कमजोर वर्गों के अधिकारों के मुद्दे को एक बार फिर सामने लाई है, जिस पर राज्य सरकार और प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
Tiny URL for this post: