नई दिल्ली: Parliament Budget Session आज से शुरू हुए संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने इस सत्र को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सभी सांसदों से सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र “तीसरी पारी का पहला बजट” प्रस्तुत करेगा, जो भारतीय लोकतंत्र की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने इस बजट को अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बताया, जो अगले 5 वर्षों की दिशा तय करेगा और 2047 तक के लक्ष्यों के लिए मजबूत नींव रखेगा।
प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से आग्रह किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के हित में काम करें। उन्होंने कहा, “देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं।” पीएम ने विशेष रूप से नए सांसदों को चर्चाओं में भाग लेने का मौका देने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि देश को नकारात्मकता नहीं, बल्कि प्रगति की विचारधारा की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री के इस संबोधन से उम्मीद जताई जा रही है कि यह बजट सत्र सकारात्मक और फलदायी होगा। सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण को रखा है।