पूर्णिया: Parliament Session पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय बजट 2024-25 के संदर्भ में रेल मंत्रालय से कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के पास वाशिंग पिट का निर्माण किए जाने की आवश्यकता है, जिससे रेलगाड़ियों की सफाई और रखरखाव सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के पास रेल नीर संयंत्र स्थापित किए जाने की आवश्यकता है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके।
पप्पू यादव ने पूर्णिया से नई दिल्ली तक एक नई वातानुकूलित एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाए जाने की भी मांग की, ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से मुंगेर रेल गंगा पुल यशवंतपुर होते हुए मुंबई, चेन्नई, नई दिल्ली, रांची, गया के लिए मेल/एक्सप्रेस वंदे भारत जैसी नई रेलगाड़ियाँ चलाए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत सहरसा-लहेरिया सराय, सहरसा-कुशेश्वरस्थान, सिमरी, बख्तियारपुर-बिहारीगंज, बिहारीगंज-नवगछिया नई रेल लाइन का निर्माण किया जाए।
सांसद ने आगे कहा कि पूर्व रेलवे के तहत जमालपुर में 969 रेलवे इंजीनियरिंग रेजिमेंट ट्यूटोरियल “आर्मी कैंप” को जारी रखने के लिए अलग से धनराशि प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। पूर्व रेलवे के अंतर्गत जमालपुर रेल फैक्ट्री के कार्य में विविधता लाने के लिए पूर्णिया में वंदे भारत रेलगाड़ी का विनिर्माण कार्य आरंभ किए जाने की आवश्यकता है और पूर्णिया रेलवे स्टेशन के पास गुलाब उद्यान का सौंदर्गीकरण और राष्ट्रीय स्तर पर गुलाब के फूलों का विपणन किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने गया रेलवे स्टेशन से न्यू पटना होते हुए काठमांडू (नेपाल) तक माल ढुलाई गलियारा बनाने की भी मांग की। सांसद पप्पू यादव ने इन मांगों को पूरा करने की अपील की है ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
Tiny URL for this post: